RRB ALP Syllabus 2024 All Information: हेलो नमस्कार दोस्तों आज मैं आप लोगों को इस आर्टिकल में रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा की सिलेबस की जानकारी देने वाले हैं। वैसे विद्यार्थी जो रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट की तैयारी करना चाह रहे हैं वह इस आर्टिकल को पढ़कर इसके सिलेबस की जानकारी प्राप्त करें। बिना सिलेबस के आप असिस्टेंट लोको पायलट की तैयारी नहीं कर सकते हैं। आपको जानकारी होना चाहिए कि इसमें कितने चरण परीक्षाएं कराई जाती है तथा कितने मार्क्स के प्रश्न पूछे जाते हैं और कौन से सब्जेक्ट से कितने प्रश्न पूछे जाते हैं यह जानकारी होना आपको अति आवश्यक है तभी आप इस प्रतियोगी परीक्षा में सफल हो सकते हैं। यदि आप इस प्रतियोगी परीक्षा में सफल होना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा बताई गई सिलेबस के अनुसार तैयारी करें आप जरुर सफल होंगे इसके लिए आप हमारे आर्टिकल में बने रहे जिससे कि आपको पूरी जानकारी मिल सके।
RRB ALP Syllabus Exam Pattern 2024
रेलवे विद्यार्थियों को आरआरबी अल्प सिलेबस की जानकारी होना अति आवश्यक है जिससे कि पढ़ाई करने की रणनीति बना सके। जैसा की रेलवे सिलेबस के अनुसार मैं आपको बताना चाहता हूं कि असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए दो परीक्षाएं आयोजित कराई जाती है एक CBT-1 होता है और दूसरा CBT- 2 होती है। ALP CBT-1 प्रतिज्ञा परीक्षा मेंगणित, सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्क, सामान्य विज्ञान, और करंट अफेयर्स अनुभाग पर सामान्य जागरूकता विषय से प्रश्न पूछा जाता है। इस परीक्षा में 75 मार्क्स के प्रश्न पूछे जाते हैं जो की क्वालीफाई केवल कराई जाती है जो विद्यार्थी इस परीक्षा में क्वालीफाई करते हैं उन्हें द्वितीय परीक्षा में भाग लेने के अनुमति दी जाती है। CBT – 1 परीक्षा में 75 मार्क्स का प्रश्न पूछा जाता है जिसमें की मैथ, रीजनिंग, साइंस, जीके एवं करंट अफेयर मिलाकर 75 प्रश्न पूछे जाते हैं। मैथ के 20 प्रश्न रीजनिंग के 25 प्रश्न साइंस के 20 प्रश्न तथा जीके एवं करंट अफेयर के 10 प्रश्न पूछे जाते हैं।
CBT-2 मैं कितने प्रश्न पूछे जाते हैं।
असिस्टेंट लोको पायलट प्रतियोगी परीक्षा में जो विद्यार्थी द्वितीय परीक्षा में बैठते हैं उनसे दो पेपर लिया जाता है प्रथम पेपर में 100 मार्क्स का प्रश्न पूछा जाता है जबकि दूसरा पेपर में ट्रेड से 75 मार्क्स का प्रश्न पूछे जाते हैं। विद्यार्थियों को ट्रेड में पास होना अति आवश्यक है यदि आप ट्रेड में पास नहीं होते हैं तो आपका प्रथम पेपर का कॉपी की जांच नहीं की जाती है। विद्यार्थियों का मेरिट लिस्ट प्रथम पेपर के आधार पर बनाई जाती है। 100 मार्क्स वाले पेपर में आप जितना ज्यादा नंबर लाते हैं आप मेरिट लिस्ट में सबसे पहले आते हैं। CBT-2 में 75 प्रश्न जो ट्रेड से पूछा जाता है। वह आईटीआई के लेवल के प्रश्न पूछे जाते हैं। आप जिस स्टेट से आईटीआई किए हुए हैं आपके प्रश्न पत्र इस ट्रेड से होंगे। इस प्रश्न पत्र में किसी भी प्रकार की बदलाव नहीं किया जाता है।
असिस्टेंट लोको पायलट की परीक्षा कितने चरणों में होती है।
मैं आपको बताना चाहता हूं कि यदि आप रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट बनना चाहते हैं तो आपको इसमें चार चरण से गुजरना पड़ता है जो की प्रथम चरण में CBT – 1 परीक्षा ले जाती है इसके अलावा द्वितीय चरण में CBT – 2 परीक्षा जो कि दो पेपर का होता है। इसके बाद सभी विद्यार्थियों जो दोनों परीक्षाएं पास कर जाते हैं उनसे साइको कराई जाती है। और जो विद्यार्थी तीनों परीक्षाएं पास करते हैं उन्हें विद्यार्थियों को मेडिकल एवं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है।
प्रथम चरण सीबीटी (CBT-1) मैं गणित से पूछे जाने वाले टॉपिक
1. गणित (Mathematics) : संख्या प्रणाली, बोडमास, दशमलव, भिन्न, एलसीएम, एचसीएफ, अनुपात और समानुपात, प्रतिशत, क्षेत्रमिति, समय और कार्य; समय और दूरी, सरल और चक्रवृद्धि ब्याज, लाभ और हानि, बीजगणित, ज्यामिति और त्रिकोणमिति, प्राथमिक सांख्यिकी, वर्गमूल, आयु गणना, कैलेंडर और घड़ी, पाइप और टंकी आदि टॉपिक से प्रश्न पूछा जाता है।
2. मानसिक क्षमता (Mental Ability) : सादृश्य, वर्णमाला और संख्या श्रृंखला, कोडिंग और डिकोडिंग, गणितीय संचालन, रिश्ते, सिलोगिज़्म, जंबलिंग, वेन आरेख, डेटा व्याख्या और पर्याप्तता, निष्कर्ष और निर्णय लेना, समानताएं और अंतर, विश्लेषणात्मक तर्क, वर्गीकरण, दिशाएं, कथन – तर्क और धारणाएं आदि टॉपिक से रिजनिंग के प्रश्न पूछे जाते हैं।
3. सामान्य विज्ञान (General Science) : इसके अंतर्गत पाठ्यक्रम में 10वीं कक्षा के स्तर के भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीवन विज्ञान यदि टॉपिक से विज्ञान के प्रश्न पूछे जाते हैं।
4. सामान्य जागरूकता (General Awareness) : समसामयिक मामले, विज्ञान और प्रौद्यौगिकी, खेल, संस्कृति, व्यक्तित्व, अर्थशास्त्र, राजनीति और अन्य महत्व के विषय। इन सारे टॉपिक से जनरल अवेयरनेस के प्रश्न पूछा जाता है।
नोट : इसी प्रकार CBT- 2 के प्रथम पेपर में जो प्रश्न पूछे जाते हैं वह 100 मार्क्स के होते हैं। इसके अलावा पेपर- 2 में DGT) द्वारा निर्धारित विभिन्न ट्रेड का पाठ्यक्रम से 75 प्रश्न पूछे जाते हैं।
रेलवे ALP का फॉर्म भरने के लिए आयु सीमा तथा योग्यता क्या है ?
रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट का फॉर्म भरने के लिए विद्यार्थी को न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम किस वर्ष होना चाहिए। इसके अलावा रेल विभाग की तरफ से जाति के अनुसार दी जाने वाली छूट आप सभी विद्यार्थियों को मिलने वाली है। इसके फॉर्म भरने के लिए विद्यार्थी को कम से कम किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से मैट्रिक पास के साथ-साथ मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई पास होना अति आवश्यक है तभी आप असिस्टेंट लोको पायलट का फॉर्म भर सकते हैं। इसके फॉर्म भरने के लिए आप रेल विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
नोट : मेरे द्वारा इस आर्टिकल में रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती की सिलेबस के बारे में जानकारी दी गई है यदि आप भी वर्ष 2024 में निकाली गई असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती का आवेदन किए हैं तो सबसे पहले इसके सिलेबस की जानकारी कर ले जिससे कि आपको तैयारी करने में सहूलियत हो सके और आप अच्छे ढंग से तैयारी कर सके इसके लिए आप हमारे आर्टिकल को पड़े और जाने की कौन से विषय से कौन सा टॉपिक से प्रश्न ज्यादा पूछा जाता है जिससे कि आपको परीक्षा की तैयारी करने के लिए अधिक से अधिक योजना बना सकें।