All Government Job

Bihar Police Constable Syllabus 2024: बिहार पुलिस कांस्टेबल एग्जाम डेट 2024

Bihar Police Constable Syllabus 2024: हेलो नमस्कार दोस्तों मैं आप लोगों को आज इस आर्टिकल में बिहार पुलिस के सिलेबस के बारे में बताने वाले हैं आप सभी को इस आर्टिकल में संपूर्ण बिहार पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2024 और पीएसटी/पीईटी के लिए परीक्षा पैटर्न के आधार पर सिलेबस की जानकारी मिलने वाली है। यदि आप बिहार पुलिस की तैयारी करते हैं तो सबसे पहले इसके सिलेबस की जानकारी कर ले तभी आप इसकी तैयारी करें।  ताकि आपको जानकारी मिल पाए कि कौन से विषय में कितने मार्क्स के प्रश्न पूछे जाते हैं जिससे कि आप इस प्रतियोगिता परीक्षा में सफल हो सके इसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ें और जानकारी प्राप्त करें।

बिहार पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2024

बिहार पुलिस भर्ती की जिम्मेदारी केंद्रीय चयन बोर्ड आफ कांस्टेबल को दी जाती है। या बिहार के सभी निकाय एवं बिहार पुलिस के लिए कार्य करती है। वैसे विद्यार्थी जो बिहार पुलिस कांस्टेबल में जाने की योजना बना रहे हैं वह मेरे द्वारा बताए गए पाठ्यक्रम को एक बार अवश्य पढ़ ले। बिहार पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2024 में इतिहास, भूगोल, राजनीति, अंग्रेजी, विज्ञान और सामान्य जागरूकता जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं मैं आप लोगों को हर विषय के प्रत्येक बिंदु के बारे में बताएंगे कि कौन से विषय से कितने मार्क्स पूछे जाते हैं तथा कौन सा टॉपिक सबसे महत्वपूर्ण है। जैसा कि हर विषय से हर तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं किसी विषय से कम प्रश्न पूछे जाते हैं तो किसी विषय से ज्यादा प्रश्नों की संख्या पूछने की संभावना होती है। इसलिए आप हमारे आर्टिकल को पढ़े और विषय बार सिलेबस की जानकारी प्राप्त करें।

बिहार पुलिस एग्जाम पैटर्न क्या है ?

बिहार पुलिस की परीक्षाएं ऑफलाइन बोर्ड में कराई जाती है इस प्रतियोगिता परीक्षा में टोटल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं जो कि प्रत्येक प्रश्नों के लिए एक मार्क्स निर्धारित किए गए हैं यानी की 100 प्रश्न के बदले 100 नंबर दिए जाते हैं। इस प्रतियोगिता परीक्षा में English , Hindi, General Awareness, Current Affairs 50 प्रश्न पूछे जाते हैं इसके अलावाPhysics, Chemistry, Biology, History, Polity, Geography, Mathematics, Economics (choose two subjects as optional) इन सभी विषयों से कुल मिलाकर 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे आपको बहुविकल्पीय प्रश्न दिए जायेंगे। इन सभी प्रश्नों को हल करने के लिए विद्यार्थी को 2 घंटे का समय दिया जाता है। आप 2 घंटे में जितना ज्यादा प्रश्न बनाते हैं आपको उतना अंक मिलेगा।

Bihar Police Constable English Syllabus

बिहार पुलिस कांस्टेबल में अंग्रेजी सब्जेक्ट से यूनिट टॉपिक से प्रश्न पूछे जाते हैं जो कि मैं आप लोगों को नीचे बताने वाले हैं आप इन सभी टॉपिक को ध्यानपूर्वक अध्ययन करेंगे।
  • Various types of Spellings
  • Tense: Kinds of tense & how to use them.
  • Adverbs
  • Prepositions
  • Synonyms & Antonyms
  • Interjections
  • Subject & Verb Agreement
  • Pronouns
  • Reading Comprehensions
  • Adjectives
  • Idioms and Phrases
  • Various Parts of Speech
  • Common Errors
  • Gender: Masculine
  • Singular and Plural

Bihar Police Constable Physics Chemistry and Biology Syllabus 2024

1. Physics
  • Work, Energy, and Power
  • Force and Laws of Motions
  • Electromagnetic Waves
  • Heat
  • Optics
  • Gravitation
  • Physical World & Measurement
  • Atoms & Nuclei
  • Currents
  • Heat & Thermodynamics
  • Electrostatics
2. Chemistry
  • Structure of Atom
  • Periodic Classification of Elements
  • Acids, Bases and Salts
  • Metal and Non-Metals
  • States of Matter
3. Biology
  • Plants
  • Animals
  • Skeleton System
  • Nervous System
  • Digestive System
  • Vitamins and Minerals

बिहार पुलिस आर्ट्स विषय सिलेबस

1. Ancient History
  • Vedic Civilization
  • Mahajanpada
  • Maghad Empire
  • Jainism and Buddhism
  • Mauryan Empire
  • Gupta Age
  • Sangam Age
2. Medieval History
  • Turks and Arabs
  • Delhi Sultanate
  • Vijaynagar
  • Bhakti and Sufi Movement
  • Mughals
  • Later Mughals
3. Modern History
  • The Nationalist movements (1918 – 1947)
  • Partition and Independence
  • spread of modernization
  • Ills of Modernity
  • Vehicles of modernization,
  • Sanity Vs Motivated Politics
  • The Revolt of 1857
  • Modernization affirmed
  • Socio-Religious Reforms
4. History of Bihar
5. Political Science
6. Geography
7. Economics

बिहार पुलिस के मैथ सब्जेक्ट से पूछे जाने वाले प्रश्न के टॉपिक

  • Percentage
  • Profit and Loss
  • Interest
  • Time and Work
  • Ratio and Proportion
  • Problems Based on Ages
  • Number System
  • Partnership
  • Speed Time and Distance
  • Mixture and Allegations
  • Average
  • Algebra
  • Mensuration
  • Geometry

How To Apply Bihar Police Form

बिहार पुलिस के फॉर्म भरने के लिए आप केंद्रीय सिपाही भर्ती के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं इसके लिए आप csbc.bih.nic.in पर जाना होगा। इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आप आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने के लिए आपके पास न्यूनतम किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैट्रिक और इंटर पास होना अति आवश्यक है। इसके लगे आवेदन करने के लिए आपके पास पासपोर्ट साइज फोटो ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर तथा सिग्नेचर की आवश्यकता होगी। आप अपनी नजदीकी साइबर कैफे के पास जाकर आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

  1. सबसे पहले आप अपने एंड्रॉयड फोन के क्रोम ब्राउजर में बिहार पुलिस के ऑफिसियल वेबसाइट को सर्च करेंगे।
  2. इसके बाद आप बिहार पुलिस के होम पेज पर जाएंगे।
  3. अब आप बिहार पुलिस कांस्टेबल अप्लाई वाले लिंक पर क्लिक करेंगे।
  4. अब आपके डिस्प्ले पर एक नया फॉर्म खुलकर प्रदर्शित होगा।
  5. इस फॉर्म को आप सावधानीपूर्वक भरे जो आपको जानकारी मांगी जा रही है उसे दर्ज करें।
  6. इसके बाद आप अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र को स्कैन करके अपलोड करें।
  7. डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आप अपना साफ सुथरा पासपोर्ट साइज फोटो एवं सिग्नेचर को भी अपलोड करें।
  8. इसके बाद आप अपनी डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से शुल्क का भुगतान करें।
  9. और अंत में फॉर्म को एक बार जरूर जांच कर ले गलती होने पर अभी ही  सुधार कर ले।
  10. इसके बाद नीचे दिए गए कैप्चा कोड डालकर फॉर्म को फाइनल सबमिट करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  11. और अंत में इसका एक प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के लिए रख ले।
नोट : मेरे द्वारा इस आर्टिकल में बिहार पुलिस कांस्टेबल के एग्जाम के सिलेबस से जुड़ी जानकारी दी गई है जिससे कि व्यक्ति इस सिलेबस को जानकर अपनी पढ़ाई परीक्षा के पैटर्न के आधार पर करें और इस प्रतियोगिता परीक्षा में सफल हो सके। यदि आप भी बिहार पुलिस कांस्टेबल के तैयारी कर रहे हैं तो सबसे पहले आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर इस परीक्षा के सिलेबस के बारे में अवश्य जान ले। तभी आप इसकी तैयारी करें नहीं तो आप इस परीक्षा में असफल हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *